Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

Namaste Kaise ho aap

नमस्ते कैसे हो आप लोग ? मै  थोडा स बिझी था इसलिये कुछ पोस्ट नाही कर पाया. लेकिन आपसे वादा  है अभि मैं  रोज नाही तो हफ्ते में दो बार जरूर मिलुंगा.  दोस्तो  मै  एक ऍनिमेटर और ब्लॉगर हूं . मै एक स्मार्ट कॉम्पुटर यूजर  हूं . जिस किसी को कंप्युटर के बरे में कूच भी मदद चाहिये मै देता हूं . मेरे दोस्त मुझे कॉम्पुटर मास्टर बुलाते है . इतना तो नहि लेकिन हा मै  पिछले १५ - २० साल से कंप्युटर युज  कर रहा हूं . तो बहुत सी ऐसे प्रॉब्लेम स्मीन सोळावे कि है जो एक सामान्य यूजर के लिये कठीण थी . मै  चाहता हूं  कि मेरे ज्ञान का फायदा उन लोगो को हो जो कॉम्पुटर मै नये है. अच्छा अभि मै  चलता हूं. बाद मै फिर कभी और बताऊंगा. अगर अप को भी कंप्युटर  कि कुछ  जानकारी चाहिये तो कंमेंट जरूर करे. मेरे और दो  ब्लॉग्स है . http://techguideh.blogspot.com/ ये ब्लॉग इंग्लिश मे है.  ये एक टेक ब्लॉग है. https://balganapati.blogspot.com/ ये ब्लॉग हमारे प्यारे गणेश जी  पर हैं. जरूर भेट द...